छतरपुर। जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है बमीठा गांव में नाले की चोरी का मामला अब राजनगर तहसील पहुंच चुका है सैकड़ों महिलाएं तहसील पहुंचीं और प्रशासन से नाले को ढूंढने की गुहार लगाई है।
ये तस्वीरें हैं राजनगर तहसील की जहां बमीठा गांव से पहुंचीं सैकड़ों महिलाएं इस सवाल के साथ पहुंचीं साहब! हमारा नाला कहां गया ? महिलाओं का आरोप है कि जिस जगह पर वर्षों से नाला बहता था, वो अब अचानक गायब हो गया है नतीजा बारिश का पानी सीधे उनके घरों में घुस रहा है और उनका जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।