नीमच। शिव प्रसाद वर्मा के सपुत्र, गोपाल वर्मा, योगेंद्र वर्मा के भतीजे, महेश, हरिओम के लघु भ्राता व लव, अनिरुद्ध के चाचाजी, वेदांत व कुश के पिताश्री आनंद वर्मा का बुधवार को अचानक हृदयाघात से निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा उनके मंडी प्रांगण स्थित निवास से आज गुरुवार को प्रातः 10 बजे निकली जो नीमच सीटी रोड स्थित मुक्तिधाम पहुंची। शवयात्रा में शामिल गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।