नीमच। जिला अस्पताल में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (एनक्यूएएस) की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार से तीन दिवसीय निरीक्षण प्रारंभ कर दिया है। दिल्ली से आई इस टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया जा रहा है।
निरीक्षण के पूर्व अस्पताल प्रबंधन द्वारा पिछले एक महीने से तैयारियां की जा रही थीं। रविवार को भी साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा क्लिनिकल सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ उपलब्धता, संक्रमण नियंत्रण सहित 10 से अधिक बिंदुओं पर मूल्यांकन किया जाएगा।
निरीक्षण अवधि में सभी स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्रबंधन ने अवकाश निरस्त कर दिए हैं। टीम में डॉ. तेजकुमार माथुर, डॉ. सात्वांना बर्नेकर एवं डॉ. मोनिका राणा शामिल हैं, जो 4 से 6 अगस्त तक मूल्यांकन करेंगी।
निरीक्षण के आरंभ में टीम का भव्य स्वागत किया गया। निरीक्षण उपरांत टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट दिल्ली में उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर जिला अस्पताल को रैंकिंग प्रदान की जाएगी।