खरगोन। जिले में यूरिया खाद नही मिलने से किसानों का प्रदर्शन जारी है। यूरिया खाद के लिए सोमवार को किसानों ने एक माह में चौथी बार बिस्टान नाके पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया।
किसानों ने बताया सुबह करीब 11 बजे उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर खाद बिक्री काउंटर खुला, कुछ किसानों को खाद देने के बाद कर्मचारियों ने टोकन देने से इंकार कर दिया। कतार में लगे किसान आक्रोषित हो गए। नारेबाजी करते हुए बिस्टान नाके पर पहुंच गए। यहां बीच सड़क बैठकर खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे अधिककरियो ने किसानों को समझाईश दी। फसलों के लिये खाद की महती आवश्यकता के बाद भी खाद नही मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है।