हरदा। समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज बेचने के कई दिनों बाद भी किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिल पा रहा है। राखी का त्योहार और मक्का की फसल के लिए यूरिया खरीदने हेतु नगदी न होने से किसान परेशान हैं।
जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी 7 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। यहां 34,251 किसानों से 1 लाख 14 हजार 269 मीट्रिक टन मूंग खरीदी गई है। इसकी कुल कीमत 992 करोड़ रुपए है। बैंकों को 615 करोड़ रुपए के ईपीओ जारी किए गए हैं।
442 करोड़ रुपए का भुगतान अब भी बकाया
अब तक केवल 540 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। 442 करोड़ रुपए का भुगतान अभी बकाया है। हरदा जिले में कुल 40,538 किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने का पंजीयन कराया था।
डीडीए जवाहरलाल कास्दे ने कहा कि भुगतान की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही किसानों को भुगतान प्राप्त होगा। शासन के नियमानुसार किसानों को उपज बेचने के तीन से चार दिनों के भीतर भुगतान होना चाहिए। लेकिन जिले में सैकड़ों किसानों को फसल बेचने के 10 से 15 दिनों बाद भी भुगतान नहीं मिला है।
वेयरहाउस पर धीमी गति से तुलाई होने और पांच दिनों तक पोर्टल बंद रहने से कई किसान स्लॉट बुक नहीं करा पाए हैं। इसके कारण खरीदी समाप्त होने के बाद किसानों को अपनी उपज कम दामों में मंडी में बेचने को मजबूर होना पड़ सकता है।