भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12061/12062) के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। अब यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से नहीं, बल्कि मदनमहल स्टेशन से ओरजिनेट और टर्मिनेट होगी। रेलवे प्रशासन ने परिचालन आवश्यकता और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
यह बदलाव 12 अगस्त 2025 से लागू होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन के सभी मध्यवर्ती स्टेशनों और समय-सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ ट्रेन का प्रारंभ और अंतिम स्टेशन अब मदनमहल होगा। बता दें कि यह परिवर्तन सिर्फ आरंभ और अंतिम स्टेशन तक सीमित है, बाकी सभी स्टेशनों पर ट्रेन पूर्ववत रुकेगी।
गाड़ी संख्या 12062 मदनमहल-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस
मदनमहल से प्रस्थान सुबह 05ः40 बजे
रानी कमलापति आगमन11ः15 बजे
गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एक्सप्रेस
रानी कमलापति से प्रस्थान शाम 5ः40 बजे
मदनमहल आगमन रात 10ः45 बजे
रेलवे की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी एनटीईएस ऐप या 139 सेवा के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें, जिससे किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।