नर्मदापुरम। सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह से ही दूध, दही, बिलपत्र और जल से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं। कांवड़ लेकर श्रद्धालु नर्मदा नदी से जल भरकर विभिन्न शिव मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
आदिवासी शिव मंदिर समिति द्वारा विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए। यह यात्रा सर्किट हाउस घाट से शुरू होकर इंदिरा चौक, सतरास्ता, अंबेडकर चौक और ओवर ब्रिज होते हुए आदिवासी शिव मंदिर एसपीएम गेट नंबर 3 तक पहुंची। यहां भगवान महादेव का नर्मदा जल से जलाभिषेक किया गया।
असम, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गुजरात से आए कलाकारों ने दिखाया संस्कृति का रंग
कांवड़ यात्रा में देशभर से आए आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। असम का बिहू, छत्तीसगढ़ का कछार, उड़ीसा का डाकामारा, झाबुआ का भगोरिया और गाडरवाड़ा का आदिवासी नृत्य यात्रियों के आकर्षण का केंद्र रहे। जगह-जगह पर इन कलाकारों की प्रस्तुतियां देख बड़ी संख्या में लोग जुटे।
शहर के अन्य शिवालयों में भी अभिषेक
परमश्री गार्डन में आचार्य पं. सोमेश परसाई द्वारा शिव अभिषेक कराया गया। वहीं सेठानी घाट स्थित विंध्याचल शेड और काले महादेव मंदिर में सुबह 6 बजे से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक की शुरुआत हो गई थी। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से पूजा की।