मंदसौर। आबकारी उप निरीक्षक कर्मेंद्र सांवले द्वारा बताया गया कि, मंदसौर शहर के पवित्र नगरी घोषित होने के बाद आबकारी विभाग के उप निरीक्षक कर्मेंद्र सावले ने 29 जुलाई से 3 अगस्त पवित्र क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मदिरा विक्रय, परिवहन, संग्रहण पर रोक लगाने हेतु कार्रवाई करते हुए गांधी चौराहे से रितेश पिता किशोर से 25 पाव देशी मदिरा, नयापुरा रोड से आरोपी जाहिद खान पिता आमिर खान को 16 पाव देशी मदिरा, शुक्ला चौक से महेश पिता रामलाल को 18 पांव देशी मदिरा पुराना बस स्टैंड के पीछे से राकेश पिता शोभाराम मालवी को 13 पाव देशी मदिरा, सीतामऊ ब्रिज के पास से आरोपी राजू पिता उदयलाल से 17 पाव देशी मदिरा शुक्ला चौक सुलभ कांप्लेक्स के सामने से खेमचंद पिता राम प्रसाद से 12 पाव देशी मदिरा, अभिनंदन मगरे के महामाया ढाबे के पास से अशोक पिता मोडी राम शर्मा से 19 पाव देशी मदिरा, कालाखेत से श्याम सुंदर पिता सोहनलाल माली पर 20 पाव देशी मदिरा रेलवे स्टेशन रोड से आरोपी मुकेश पिता प्रेम नारायण को 12 पाव देशी मदिरा के साथ कुल 9 आरोपियों को पवित्र क्षेत्र मंदसौर में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत गिरफ्तार करके प्रकरण पंजीबद किए गए। उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक केशव मेडतवाल, महेश कारपेंटर, अंकित निनामा, सिद्धार्थ गुप्ता का विशेष योगदान रहा। पवित्र नगरी मंदसौर में मदिरा विक्रय, परिवहन, संग्रहण आदि पर रोक लगाने हेतु आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।