अलीराजपुर। जिले के उदयगढ़ नगर में अंतिम श्रावण सोमवार को भव्य कावड़ यात्रा का जुलूस निकाला गया जुलूस हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गाे से होता हुआ निकला इस वर्ष कावड़ यात्रा में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक दिखाई दिया कावड़ यात्रियों का बस स्टैंड चौराहे पर मुस्लिम समाज ने फूल माला पहनाकर एवं कावड़ियों पर फूल बरसा कर गर्म जोशी से स्वागत किया यात्रा जुलूस में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, भाजपा युवा नेता विशाल रावत, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुजराती, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू मुवेल, मांगीलाल चौहान नरसिंह चौहान प्रकाश जमरा आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ मुस्लिम समाज के खलील मंसूरी नासिर खान अमजद सैयद इब्राहिम मकरानी आबिद कुरैशी मिनहाज रंगरेज आदि मौजूद रहे।