गरोठ। गरोठ वन परिक्षेत्र की टीम ने रविवार रात बर्डिया इस्तमुरार गांव में एक 12 फीट लंबे व लगभग 20 किलो वजनी अजगर का सफल रेस्क्यू किया। यह अभियान वन परिक्षेत्र अधिकारी अंकित भदोरिया के निर्देशन में संचालित हुआ।
रेस्क्यू टीम में वनरक्षक मुकेश मालवी, दिलीप सिंह चौहान एवं वाहन चालक रामपाल मीणा शामिल रहे। अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर उसे गांधी सागर अभ्यारण्य में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया।
अभियान में 100 डायल पुलिस के भूपेंद्र सिंह चौहान और उनके स्टाफ सहित स्थानीय ग्रामीणों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
यह अभियान वन विभाग, पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय और मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।