मुरैना। कैलारस क्षेत्र के अंतर्गत सैमई से रामपुर-विजयपुर मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। लेकिन नंदूपुरा से चौकी गांव चौराहा के बीच लगभग 200 मीटर के हिस्से पर मिट्टी डाली गई है, जो बारिश के कारण दलदल में तब्दील हो चुकी है। इस दलदल में दो पहिया, चार पहिया वाहन और यात्रियों से भरी बस फंस गई, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई और सभी यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे। यह हादसा सुबह करीब 9ः45 बजे का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान संबंधित इंजीनियर को पहले ही इस स्थिति से अवगत करा दिया गया था, और गिट्टी डालने का सुझाव भी दिया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्थिति यह है कि केवल एक बारिश में आवागमन पूरी तरह से ठप होने की कगार पर है। ग्रामीणों और राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार इंजीनियर को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा।
तत्काल दलदली क्षेत्र में गिट्टी डाली जाए और सड़क को मजबूत किया जाए। लापरवाही बरतने वाले निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।