नीमच। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, नीमच के सीटीसी परिसर में "स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं मोटिवेशन (IAM तकनीक)" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण का उद्देश्य था केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाना, कार्यस्थल पर उत्पन्न होने वाले तनाव से निपटना और जीवन में संतुलन बनाए रखते हुए सकारात्मक सोच को विकसित करना।
मानसिक संतुलन व आंतरिक ऊर्जा की प्राप्ति पर रहा फोकस-
यह प्रशिक्षण न केवल मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने वाला था, बल्कि इसमें जवानों को आत्मनिरीक्षण, भावनाओं को नियंत्रित करना, चिंतन प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और आध्यात्मिक सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख प्रशिक्षक त्रिलोक चंद्र जोशी (PMGI), डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर वक़ीलभाई तनाजीराव (उप कमांडेंट), राजेश पाटीदार (सहायक कमांडेंट), फैयाज खान, हेमंत कुमार, विनय कुमार सहित कैंपस के अन्य अधिकारी, जवान तथा चिकित्सा विभाग से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रमुख प्रशिक्षक त्रिलोक चंद्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में मानसिक संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। जब हम भीतर से सशक्त होते हैं, तभी बाहरी चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकते हैं। बल के जवान 24x7 देश की सेवा में लगे रहते हैं, ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना समय की मांग है।
उन्होंने आगे बताया कि यह प्रशिक्षण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि स्वअनुशासन, आत्म-प्रेरणा और चिंतन के माध्यम से जीवन की दिशा बदलने वाला प्रयोग है। उन्होंने सभी जवानों से अपील की कि इस तरह के अभ्यास को दैनिक जीवन में अपनाएं ताकि वे अपने मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सशक्त बना सकें।
सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को बताया उपयोगी-
शिविर में शामिल जवानों ने इसे अत्यंत लाभकारी और प्रभावशाली अनुभव बताया। कई प्रतिभागियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल उनकी सेवा अवधि में सहायक होगा, बल्कि जीवन के हर चरण में मार्गदर्शक सिद्ध होगा।