चित्तौड़गढ़। समग्र शिक्षा, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए एक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ के सभागार में बुधवार को आयोजित किया गया, जिसमें जिला कलक्टर आलोक रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिले के 104 विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं अधिगम सामग्री वितरित की गई। वितरण की गई सामग्रियों में 16 ट्राईसाइकिल, 17 व्हीलचेयर, 8 सीपी चेयर, 2 रोलेटर, 2 सुगम केन और 48 अधिगम सामग्री किट शामिल थीं।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि इन उपकरणों से बच्चों की शिक्षा सुलभ होगी और वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने सफल दिव्यांगजनों की प्रेरक कहानियाँ साझा कर बच्चों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि यह वितरण राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में आयोजित मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प के आधार पर किया गया, जिसमें स्थानीय चिकित्सा दल एवं भारतीय कृत्रिम अंग एवं उपकरण निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर शाखा फरीदाबाद द्वारा विद्यार्थियों को अभिशंषित किया गया।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के नामांकन एवं ठहराव को सुनिश्चित करने के लिए यह महत्त्वपूर्ण पहल की गई है।
कार्यक्रम का संचालन संदर्भ व्यक्ति हेमेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया।
स्वागत भाषण डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने दिया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रमोद दशोरा ने विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम अधिकारी लोकेश नारायण शर्मा एवं शुभम संदर्भ व्यक्ति ने बताया कि एलिम्को के अधिकारी कुनाल के निर्देशन में सभी लाभार्थियों को उनके अनुसार अभिशंषित उपकरण वितरित किए गए। प्रत्येक ब्लॉक के संदर्भ व्यक्तियों द्वारा उपकरणों की उपयोगिता एवं देखरेख संबंधी जानकारी अभिभावकों व संरक्षकों को दी गई। साथ ही लाभार्थी बच्चों की जानकारी समावेशी शिक्षा पोर्टल पर भी दर्ज की गई। सीवीआरटी संस्थान द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी किट भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शम्भु लाल सोमानी, प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार सोनी, विशेष शिक्षकगण, ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति, अभिभावकगण एवं संरक्षकगण उपस्थित रहे।