कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN), राजस्थान इकाई कोटा द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 69 मामलों में जब्त मादक पदार्थों का वैज्ञानिक और पर्यावरण अनुकूल विधि से निस्तारण किया गया। यह निस्तारण MP Birla Cement Factory, चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) में किया गया, जहाँ गांजा, पोस्ता स्ट्रॉ, हेरोइन, एमडी (मेफेड्रोन), साइकोट्रॉपिक टैबलेट्स एवं पोस्ता पौधों सहित अन्य नशीले पदार्थों को पूर्णतः नष्ट किया गया।
नष्ट किए गए मादक पदार्थों का ब्यौरा-
गांजा- 370.930 किग्रा (08 मामले)
पोस्ता स्ट्रॉ- 12180.170 किग्रा (37 मामले)
हेरोइन- 0.373 किग्रा (03 मामले)
मेफेड्रोन (MD)- 0.8081 किग्रा (06 मामले)
पोस्ता पौधे- 2188 नग (02 मामले)
साइकोट्रॉपिक टैबलेट्स- 1,13,833 (12 मामले)
अफीम (संदिग्ध)- 7.00 किग्रा (01 मामला)
इसके अतिरिक्त, 25 अन्य मामलों में जब्त 189.649 किग्रा अफीम को सरकारी अफीम एवं एल्कलॉयड फैक्ट्री, नीमच में जमा कराने की प्रक्रिया जारी है। CBN की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और दुरुपयोग पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सशक्त संदेश है। यह युवाओं को नशे से दूर रखने और समाज को नशा मुक्त बनाने की पहल का हिस्सा है।