रतलाम। जावरा में स्मार्ट बिजली मीटर का शहरवासियों ने विरोध जताया। बुधवार को बिजली पीड़ित उपभोक्ता समिति के बैनर तले हुआ विरोध प्रदर्शन करीब 3 घंटे तक चला। आम लोगों के साथ ही कांग्रेस नेताओं व करणी सेना परिवार के जीवनसिंह शेरपुर ने भी अपना समर्थन देकर प्रदर्शन में शामिल हुए।
यह समस्या रखीं
विरोध प्रदर्शन को लेकर समिति द्वारा पिछले कई दिनों से जावरा में गली, मोहल्लों में घर-घर जाकर स्मार्ट मीटर के कारण आ रही समस्याओं की जानकारी ली गई। कई घरों में बिना सहमति के स्मार्ट मीटर लगा दिए। यहां तक बिजली बिल भी अधिक आ रहे है। इन सब समस्याओं को लेकर समिति पदाधिकारियों ने आमजनता के साथ जावरा में बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।
मनमानी के लगाए आरोप
प्रदर्शन में उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के खिलाफ मनमानी के आरोप लगाए। लोगों को कहना था कि पहले सादे मीटर से 500 से 600 रुपए हर माह बिल आता था। अब स्मार्ट मीटर के बाद 2 हजार से 2500 से अधिक के बिल आ रहे है।
प्रदर्शन को देखते हुए रतलाम से बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियन्ता (ईई) मनोजकुमार शर्मा पहुंचे। समिति पदाधिकारियों ने उनसे कहा कि हमें यह बताए कि स्मार्ट मीटर बिना सहमति से क्यों लगाए जा रहे है। पहले लोगों से इस बारे में पूछें, फिर लगाएं। मनमर्जी के बिल आ रहे है। अधिकांश उपभोक्ताओं के बिजली बिल स्मार्ट मीटर के कारण खपत से अत्यधिक आ रहे है। इसकी जांच की जाएगी।
ईई ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। ज्यादा बिल आने पर राशि समायोजित करने की बात कही। जहां खपत से ज्यादा बिल आ रहे है उन मीटर की जांच की बात कही। इसके बाद सभी माने। समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन सौंपा।
इन्होंने भी किया संबोधित
समिति के असलम मेव, असलम मेव, अली जमान, निलेश मेहता, सुनील पोखरना, जगदीश सोलंकी, भुरु भाई, सिकंदर मेव समेत करणी सेना परिवार के जीवनसिंह शेरपुर, पूर्व नपाध्यक्ष यूसुफ कड़पा, जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़, राजेश भरावा, नपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, मुस्तकीम मंसूरी, विवेक पोरवाल ने समर्थन देकर संबोधित किया।