भोपाल। सोमवार 4 अगस्त को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने प्रदेश भर में खाद की किल्लत को लेकर सवाल उठाया। यादव द्वारा पूछे गये सवाल के उत्तर में कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने प्रस्तुत जवाब में कहा कि प्रदेश में मांग के अनुरूप यूरिया एवं उर्वरकों की आपूर्ति की गई है। कही पर भी किसी प्रकार की कोई किल्लत नहीं है। विधायक सचिन यादव ने सवाल किया कि जब खाद समुचित मात्रा में उपलब्ध है तो हमारे प्रदेश के अन्नदाता परेशान क्यों हैं मेरे गृहजिले खरगोन मुख्यालय पर विगत एक माह में 4 बार किसानों द्वारा क्यों चक्काजाम किया जा रहा है ? किसान अपने दैनिक खेती किसानी का काम छोड़कर सुबह 5 बजे से लाईन लगकर 2 बोरी खाद के लिए परेशान हो रहा है वह क्या मजाक है ? प्रदेश के किसान खाद की भीषण कमी से जूझ रहे हैं। उन्हें अपने हक के लिए रात-रात भर कतारों में खड़े रहना पड़ रहा है फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। उल्लेखनीय है कि खाद की गंभीर किल्लत को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में शुक्रवार को प्रदर्शन कर किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मांग की।
यादव ने कहा कि पिछले 22 वर्षों से भाजपा सत्ता में है, बावजूद इसके खाद की वितरण प्रणाली को आज तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। हर खरीफ और रबी सीजन में यही स्थिति बनती है। किसान भटकता है, मांग करने पर उस पर एफआईआर दर्ज की जाती है, और खाद की कालाबाज़ारी माफिया खुलेआम करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि खाद की जमाखोरी और काला बाजारी करने वाले माफियाओं को भाजपा सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। छोटे और सीमांत किसान हताश हैं, जबकि सत्ता में बैठे लोग इन माफियाओं के साथ खड़े हैं। किसानों की पीड़ा पर सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है।
कांग्रेस विधायकों ने सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह सरकार से तत्काल प्रभाव से खाद वितरण की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने, कालाबाजारी रोकने के लिए कठोर कदम उठाने और एफआईआर जैसे अमानवीय कदमों पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि किसानों को राहत नहीं मिली तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी जनआंदोलन करेगी।