खरगोन। जिले में साल दर साल कपास खरीदी के गिरते दामों, किसानों की स्थानीय समस्याओं के साथ ही आगामी फसलों की शासन स्तर पर खरीदी प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने आवाज बुलंद की है। कृषि उपज मंडी किसान भवन में बैठक के बाद महासंघ के बैनर तले इकट्ठा हुए किसानों ने कृषि मंडी प्रवेश द्वार के बाहर बीच सड़क कृषि मंत्री का पुतला फुंकते हुए नारेबाजी की।
इसके बाद रैली के रुप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर के नाम 13 सुत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी गोपाल पाटीदार, जिलाध्यक्ष किशोर पाटीदार, सीताराम इंगला आदि ने बताया कि जिले में 5 से 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से कपास खरीदा जा रहा है जो किसानों का शोषण है। हमारी मांग है कि आगामी अक्टूबर माह से कपास की आवक शुरु होते ही सीसीआई द्वारा समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी शुरु करे।