चित्तौड़गढ़। शास्त्री नगर मोक्षधाम निर्माण समिति के नवमनोनीत अध्यक्ष डा आई एम सेठिया ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उद्योगपति गोविंद लाल गदिया,मधु रांधड़ व सुधीर जैन को उपाध्यक्ष, एडवोकेट राजकुमार तातेड महामंत्री,समाजसेवी शांतिलाल भारड़िया कोषाध्यक्ष व अर्जुन लोढ़ा को संयुक्त मंत्री मनोनीत किया है।
समिति सदस्य सत्यनारायण मुंदडा,रामेश्वर सनाद्ध्य,प्रदीप बाबेल,सुनील लड्ढा, सुरेश डांगी,राजकमल पोसवालिया, सावन श्रीमाली, हर्ष मेहता, अनिल सुराणा, प्रह्लाद भराडिया, कैलाश तोषनीवाल,शिव प्रकाश नंदवाना को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया हे।
समिति के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट इंद्र मल लोढ़ा,लक्ष्मी लाल तातेड,डा दामोदर लाल लड्ढा को संरक्षक तथा भागचंद मूंदड़ा,द्वारका प्रसाद रांधड़,बद्री नारायण भराडिया,हंसराज अब्बानी,अशोक श्रीमाल,जुगल प्रसाद बिरला तथा निवर्तमान अध्यक्ष भूपाल सिंह बाबेल को परामर्श मंडल सदस्य मनोनित किया गया है। कार्यकारिणी में क्षेत्रीय पार्षद नगर परिषद मनोनित उपाध्यक्ष होंगे।
शीघ्र ही कार्यकारिणी बैठक बुलाकर सामाजिक संस्थाओ तथा दानदाताओं के सहयोग से श्मशान विकास कार्यों तथा एलपीजी शवदाह गृह को भी सुचारू चलाने का प्रयास किए जाएगा। समिति जिला प्रशासन के सहयोग से लावारिश व्यक्तियों के अंतिम संस्कार को एलपीजी शवदाह गृह के माध्यम से करने का आग्रह किया जाएगा।डा सेठिया ने दान दाताओं और सामाजिक संस्थाओं से शमशान विकास में आर्थिक सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है।