सरवानियां महाराज। आए दिन पुलिस पर नकारात्मक छवि का तमगा और दागदार खाकी के खिताब की खबरें आती रहती है, बहुत कम मौके पर पुलिस को प्रशंसा मिलती है। लेकिन सरवानिया पुलिस का एक रंग और चेहरा बिल्कुल सकारात्मकता एवं उत्कृष्ट छवि का सामने आया तो एक सामाजिक संस्था ने पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत सहित पूरी टीम का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में सम्मान कर दिया।
गौरतलब है कि सरवानिया महाराज के श्री काल भैरव मुक्ति धाम परिसर में विराजमान श्री काल भैरव मंदिर तपर लगें दान पात्रों को तथा श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर जावी रोड़ का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। 24 जुलाई को जब श्री काल भैरव मंदिर से दान पात्र सहित राशि व अन्य सामान चोरी की जानकारी लगी तो प्रबंध समिति श्री काल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति ने जावद थाने की पुलिस चौकी सरवानियां महाराज पर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत एवं उनके अधिनस्थ पुलिसकर्मियों ने गहनता और तत्परता पूर्वक जांच पड़ताल कर महज चंद घंटों में ही अज्ञात चोरों को डिटेन कर पुछताछ की तो चोरी की घटना कबूल कर चोरी गया माल मसरूका भी जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्य के लिए श्री काल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति ने पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए शाही सवारी में महा आरती के दौरान मुक्ति धाम परिसर में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुष्प हार दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रकाशचंद्र नपावलिया, रामेश्वर बाहेती, हिम्मत सिंह जैन, जगदीशचंन्द्र मालू, नगर परिषद अध्यक्ष रुपेन्द्र सिंह जैन, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन माली , नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, श्री काल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति अध्यक्ष पारसमल भोई, उपाध्यक्ष राजु लाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष फकीर चंद राठौर, सचिव विनोद कुमार माली, ससचिव मुकेश माली, दिनेशचंद्र मकवाना, दिनेश पाटीदार , दिनेश मालू , दिनेश शर्मा, रामनिवास जाट, जितू प्रजापत, गोपाल धोबी, रामदयाल सुथार, देवीलाल पाल , अर्जुन पाटीदार, मनोज मकवाना, कैशव बेरागी, मनोज पाटीदार , डा सुनील राठौर, गोविंद पाल , राजू मण्डोवरा, बाहादुर आंजना, मुरलीधर मण्डोवरा , बबलू माली सहित अन्य समिति सदस्य एवं कई गणमान्यजन सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। प्रशस्ति पत्र का वाचन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिनेश वीरवाल ने किया। संचालन सुरेश मालू , हेमंत पुरोहित ने किया तथा आभार विक्रम धनगर ने माना।