मनासा। मनासा-कंजार्डा मार्ग पर स्थित जंगल क्षेत्र में मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे एक बाइक, सड़क पर बैठी गाय से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस पायलट तवर बना मौके पर पहुंचे और घायलों को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया।
घायलों की पहचान विनोद मेघवाल एवं कन्हैयालाल मेघवाल, निवासी पड़दा के रूप में हुई है। एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे का हाथ फैक्चर हो गया है।