नीमच। शहर का रोहित पिता चांदमल कौशल उम्र 20 साल दिनांक 03 अगस्त 2025 रात लगभग 12.30 बजे से लापता है। वह घर से कहीं निकल गया और अब तक लापता ही है। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी सज्जन को रोहित कौशल के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे मोबाइल नंबर 9179644468, 6260211270 पर या घंटाघर स्थित फूल की दुकान पर संपर्क कर सकते हैं।