शिवपुरी। जिले के खूबत बाबा मंदिर में उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई जब रजक समाज के लोग 3 अगस्त को दोपहर 1 बजे पूजा अर्चना करने के लिए वहां पहुंचे। समाज के लोगों का आरोप है कि दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी हेमा शिवहरे ने उन्हें पूजा करने से रोक दिया और उनके साथ गाली-गलौज भी की।
रजक समाज के लोगो का कहना है कि ष्जब हम अपने देवता खूबत बाबा की पूजा करने गए थे। जोकि हमारा प्राचीन मंदिर है। लेकिन दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी ने हमें वहां पूजा करने से रोक दिया। उन्होंने हमसे बदतमीजी की और ताला लगाने की कोशिश की।
विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर आना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में भी दंपत्ति ने मंदिर में ताला लगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। इस घटना के बाद, रजक समाज ने आज जिला पुलिस अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।