छिंदवाड़ा। शहर में रक्षाबंधन पर्व के दौरान 6 अगस्त से 9 अगस्त तक ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था लागू की है। इन चार दिनों में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल आवश्यक सरकारी कार्य और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन ही यातायात थाना प्रभारी की अनुमति से आ-जा सकेंगे।
यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी ने बताया कि दोपहिया वाहनों की पार्किंग पालिका बाजार के बेसमेंट में की जा सकेगी। फव्वारा चौक, इतवारी, बुधवारी बाजार और गोलगंज की ओर आने वाले दोपहिया वाहन चालक पोला ग्राउंड में वाहन खड़ा कर सकेंगे।
डायवर्जन के लिए चिन्हित चौराहे और मार्ग
जरूरत पड़ने पर अनगढ़ हनुमान मंदिर चौराहा, फव्वारा चौक, मटका बाजार (छापाखाना चौराहा) और शगुन साड़ी सेंटर से पहाड़े मेडिकल जाने वाले तिराहे से वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
तीन और चार पहिया वाहनों पर चार मार्गों पर रोक
इन मार्गों पर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगारू
अनगढ़ हनुमान मंदिर से बुधवारी बाजार की ओर
फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर
मटका बाजार से अनगढ़ हनुमान मंदिर या मोहबे मार्केट की ओर
शगुन साड़ी सेंटर से गोलगंज की ओर
भीड़ बढ़ने पर दोपहिया वाहनों पर भी लग सकती है रोक
यदि बाजार क्षेत्र में भीड़ अधिक हो जाती है तो दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है।
आपात स्थिति के लिए ग्रीन कॉरीडोर की व्यवस्था
आपात स्थिति में मरीजों और अग्निशमन वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए मुख्य मार्गों पर ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाएगा। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहनों को बिना रोके गुजरने की अनुमति होगी। किसी भी सहायता के लिए यातायात थाना छिंदवाड़ा से या मोबाइल नंबर 7000549056 और 7049130153 पर संपर्क किया जा सकता है।