माउंट आबू। अभी अभी माउंट आबू के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध पार्क पीस पार्क में वीडियो रूम में एक जहरीला लंबा सांप घुस गया। जिसे वहां रूम में बैठे सुरक्षा गार्ड प्रकाश एवं सुमन ने देखा थोड़ी देर के लिएतो पार्क में हड़कंप मच गया लेकिन गार्ड प्रकाश और सुमन ने सूझबूझ के साथ इस जहरीले सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और उसे जंगल में पहुंचा दिया पीस पार्क के लोगों ने बताया कि किसी प्रकार किसी कोई व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ और ना ही उसे सांप को क्षति पहुंचाई गई इस अवसर पर पीस पार्क के संचालक बेजुल भाई ने कहा हम प्रकृति का सम्मान करते हैं ब्रह्माकुमारी संस्था में हमें यही सिखाया जाता है किसी भी जीव को हनी ना पहुंचाई जाए जब भी ऐसे प्राणी हमारे पास परिसर में आते हैं हम उन्हें बिना कोई नुकसान पहुंचा सुरक्षित उनके प्राकृतिक स्थान पर छोड़ते हैं यह हमारे आध्यात्मिक मूल्य का ही एक हिस्सा है।