उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को गुजरात और उज्जैन के भक्तों ने भगवान महाकाल को विशेष उपहार अर्पित किए। गुजरात के मेहसाणा से आए भक्त रमेश भाई मोफतलाल पटेल ने चांदी का एक मुकुट और दो नागकुण्डल चढ़ाए। इनका कुल वजन 3 किलो 864 ग्राम है।
उज्जैन निवासी शारदा नाहटे ने मंदिर के पुजारी तिलक गुरु की प्रेरणा से चांदी का सुंदर नक्काशीदार मुकुट, चांदी के आवरण वाली रूद्राक्ष की माला और वस्त्र अर्पित किए। इन उपहारों की कीमत लगभग 2 लाख 75 हजार रुपए बताई गई है।
मंदिर प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने दानदाता को प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान महाकाल को सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि भेंट करते हैं। इस परंपरा के अनुसार ही रविवार को भी भक्तों ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की।