चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र की सभी 36 ही कोम का स्नेह व आशीर्वाद उनके लिये हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहते है। महाराणा कुम्भा सेवा संस्थान बधाई की पात्र है जिन्होने जन सेवा का बिड़ा उठाया है।
विधायक चंद्रभानसिंह आक्या श्री महाराणा कुम्भा सेवा संस्थान परिसर में दो कक्ष निर्माण के लिए नीव पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष प्रदीप सिंह नाहरगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि पं.स. चित्तौडगढ़ प्रधान देवेन्द्र कंवर, नरपत सिंह भाटी, राजेन्द्र सिंह भाटी, ललित सिंह, गोवर्धन सिंह भाटी, पृथ्वी सिंह हाडा, लालसिंह भाटी, पार्षद छोटुसिंह शेखावत, पार्षद महेन्द्र सिंह मेड़तिया, भरत जागेटिया, अनिल ईनाणी, शेलेन्द्र झंवर, ओमप्रकाश शर्मा, तेजपालसिंह, गोविन्द सिंह, भवर सिंह, दारा सिंह, विक्रम सिंह, नीतू टेलर थे।
संस्थान के महामंत्री राजेन्द्र सिंह नारेला, कोषाध्यक्ष सम्पत सिंह, अजयपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में संस्थान सदस्यो द्वारा अतिथियो का उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक आक्या व अतिथियों द्वारा विधि विधान से नीव का पूजन कर निर्माण कार्य आरम्भ कराया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।
पार्षद छोटू सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में दो सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10-10 लाख, नाला निर्माण हेतु 10 लाख व नाली निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक आक्या का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। क्षेत्र में विकास कार्याे की सोगात देने पर कीर समाज की ओर से रमेश कीर, पूर्व सैनिक रतनलाल, लादू दायमा, दीपक कीर, केसू राम, किशन कीर, प्रभुलाल, कन्हैयालाल तथा ब्राह्मण समाज की ओर से राजेंद्र पालीवाल, मनोहर शर्मा, अभिषेक, विनोद शर्मा व गुर्जर समाज की ओर से नारायण गुर्जर, काशीराम गुर्जर व देवीलाल गुर्जर ने विधायक आक्या का स्वागत किया। वीर रेजीडेन्सी व जेके पुरम कॉलोनीवासियो द्वारा कॉलोनी में सड़क व नाली निर्माण तथा रोड लाईट की आवश्यकता बताने पर विधायक आक्या द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर नारायण सिंह, भीम सिंह, मुकुन्द सिंह, मनीष सिंह, भुपेन्द्र सिंह, गोवर्धन सिंह, केसर सिंह, दिलीप सिंह, गोपाल सिंह, हरकेथ सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, हरिराम सिंह, प्रदीप सिंह, प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, शंकर सिंह, नरेन्द्र सिंह, छोटु सिंह सावा, कुलदीप सिंह, गणपत सिंह, देवेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, हुकुम सिंह, उगम सिंह, देवेन्द्र सिंह राणावत, महिपाल सिंह, मालम सिंह, रेवन्त सिंह, दशरथ सिंह आदि सहित बड़ी संख्या मे संस्थान के पदाधिकारी एवं महिलाएं उपस्थित थी।