उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (क्वदंसक ज्तनउच) का पुतला जलाया गया। दरअसल, भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही विदेशी कंपनियों के बहिष्कार की शपथ भी दिलाई गई है। वहीं लोगों को स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील भी की गई है।
उज्जैन में स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया। इस दौरान शहर के टॉवर चौक पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। स्वदेशी जागरण मंच ने लोगों को विदेशी कंपनियों के बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। साथ ही स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील भी की है।
विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की दिलाई शपथ
स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि आज अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से उज्जैन में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का आयोजन किया गया। जिसमें स्वदेशी अपनाने और विदेशी को भागने का संकल्प दिलाया गया है। सभी से अपील है कि विदेशी वस्तुओं को छोड़े तभी हम भारत को समृद्ध, आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनाएंगे।
स्वदेशी अपनाने की अपील
दिलीप सिंह चौहान ने आगे कहा कि भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाया गया है। अमेरिकी, चीनी और तुर्की आदि विदेशी कंपनियों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते है। सभी से अपील है कि स्वदेशी को बढ़ावा दे और स्थानीय व्यापारियों से ही वस्तुएं खरीदे, ताकि हमारे यहां का व्यापार बढ़े, जिससे हम समृद्ध और शक्तिशाली हो सके। जनमानस में एक शपथ दिलाई गई है, जिसका उद्देश्य सभी स्वदेशी का उपयोग और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे।