जीरन। नगर परिषद जीरन के राजस्व अमले द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास डावर के नेतृत्व में राजस्व वसूली में सख्ती करते हुए दुकान किराया जो वर्षों से लंबित है बकायादारों की 5 दुकानों को सील किया गया। साथ ही वसूली के लिए बड़े बकायादारों की सूची तैयार की जा रही है जिनमें बड़े संपत्ति कर बकायादारों के नामो को शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाया जाएगा। दुकान सील करने की कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व निरीक्षक राधेश्याम गुर्जर राजेंद्र सिंह धर्मेंद्र गुर्जर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।