मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के प्रयास के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
17 अगस्त की रात फरियादिया नफीसा पति मंजूर शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति मंजूर और उसके साथी शाहरुख पर आरोपी चिन्टू उर्फ साहिल खान और अकरम उर्फ बायलर ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पर अपराध क्रमांक 426/2025 धारा 109, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार भी जब्त की गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
आरोपी-
चिन्टू उर्फ साहिल खान (28) निवासी खानपुरा
अकरम गोरी उर्फ बायलर (30) निवासी सर्राफा बाजार, मंदसौर
पुलिस टीम में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक सुभाष यादव, प्रआर शंभुलाल यादव सहित पुलिस बल के अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही।