मंदसौर। कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देशन में आज ग्राम मुल्तानपुरा स्थित शासकीय विद्यालय में बच्चों को GBS (गिलियन बैरी सिंड्रोम) बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम एवं IDSP (इंटीग्रेटेड डिज़ीज़ सर्विलांस प्रोग्राम) टीम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। सत्र में विद्यार्थियों को बताया गया कि GBS एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है, जो नसों को प्रभावित करती है और समय पर पहचान एवं उपचार से इसका प्रबंधन संभव है। बच्चों को रोग के लक्षणों, बचाव के उपायों तथा समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से समझाया गया। मुख्य संदेश जो बच्चों को दिए गए: साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन (Safe Food) का ही सेवन करें। हाथ धोने की आदत को दैनिक जीवन में अपनाएं। बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा विद्यार्थियों को व्यावहारिक तरीके से हाथ धोने की सही विधि भी सिखाई गई और उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की टीम एवं IDSP टीम के चिकित्सकों ने बच्चों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।