शाजापुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 107 बटालियन RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की दो टीमों ने बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में परिचय अभ्यास किया। इस दौरान फ्लैग मार्च भी निकाला गया और स्थानीय पुलिस व प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई।
अभ्यास का नेतृत्व उप कमांडेंट बृजमोहन राठौर ने किया। उन्होंने बताया कि कमांडेंट जगदीश प्रसाद बनाई के आदेशानुसार 18 से 22 अगस्त तक जिले के अलग-अलग थानों में परिचय अभ्यास चलाया जा रहा है। इसमें संभावित बलवाइयों, दंगाइयों व असामाजिक तत्वों की सूची तैयार की जा रही है। साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक स्थिति, राजनैतिक दलों, समाजसेवी संस्थाओं और जीवन रक्षक संगठनों की जानकारी संकलित की जा रही है। संबंधित इलाकों का मानचित्र भी तैयार किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर उप कमांडेंट राठौर ने जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत से औपचारिक मुलाकात कर अभ्यास की रूपरेखा साझा की।
ज्ञात हो कि 107 बटालियन RAF वर्तमान में जिला रायसेन (म.प्र.) में तैनात है। पूरे देश में RAF की कुल 16 बटालियन कार्यरत हैं। RAF का गठन 7 अक्टूबर 1992 को CRPF की विशेष इकाई के रूप में किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य दंगा या दंगा जैसी स्थिति में शीघ्र पहुंचकर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। इसके पास इस प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष उपकरण और संसाधन उपलब्ध हैं।