खरगोन। जिले के कसरावद नगर के वार्ड क्रमांक 1 न्यू निमाड़ टॉकीज के पीछे जंगली जानवर के हमले में बुधवार तड़के 8 बकरियों की मौत हो गई। बकरी मालिक राहुल सिलावट ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे लेंडिया (जंगली जानवर) की आवाज सुनाई दी। शंका होने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो उनकी बकरियां मृत अवस्था में पड़ी थीं।मृत बकरियों की कीमत करीब 70 से 80 हजार रुपये बताई जा रही है। अचानक हुए इस हमले से पशुपालक सहित आसपास के लोग दहशत में हैं। गौरतलब है कि कसरावद में यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले कुशवाहा मोहल्ला निवासी जाकिर खान की बकरियों को भी अज्ञात जंगली जानवर ने मौत के घाट उतार दिया था। वहीं तीन-चार दिन पहले ओटा क्षेत्र में भी 5 बकरियों पर हमला कर उन्हें मार दिया गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से नगर और आसपास के पशुपालकों में भय का माहौल है।
लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि जंगली जानवर पर नियंत्रण के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं, साथ ही पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।