मंदसौर। भारत सरकार के तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान दिशा-निर्देशों के तहत मंदसौर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल एवं जिला पंचायत भवन, मंदसौर में संपन्न हुई। कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अनुकूल जैन के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे। सीईओ जैन ने निर्देश दिए कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को 25 अगस्त से 21 सितम्बर 2025 तक तंबाकू मुक्त बनाने हेतु निर्धारित गतिविधियों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। तंबाकू मुक्त संस्थान के लिए निर्धारित मापदंड शिक्षण संस्थान के प्रमुख स्थानों पर “तंबाकू मुक्त क्षेत्र” बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। संस्थान परिसर में तंबाकू उपयोग का कोई भी प्रमाण (सिगरेट-बीड़ी के टुकड़े, गुटखा-तंबाकू पाउच, पीक के धब्बे आदि) नहीं होना चाहिए। पिछले छह माह में संस्थान द्वारा तंबाकू नियंत्रण संबंधी कम से कम एक गतिविधि आयोजित की जानी चाहिए। शिक्षण संस्थान के 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पादों की दुकान नहीं होनी चाहिए। कार्यशाला में मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन, इंदौर के रोहित पालीवाल द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। एनटीसीपी नोडल अधिकारी डॉ. लेखा तंवर ने बताया कि इन गतिविधियों का दस्तावेजीकरण अनिवार्य है। यह पहल जिले में विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से बचाने तथा एक स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।