तराना। कायथा, वराह मिहिर की नगरी कायथा के समीपस्थ देव धाम सुमराखेड़ा के बा साहब हेमराज पंडा विगत 41 दिनों से विश्व के कल्याण एवं सुख समृद्धि के लिए काली तलाई पिपलिया स्थित सलक्ष हॉस्पिटल के पीछे सोमेश्वर महादेव मंदिर सुखपूरा में धर्म कल्याण गौमाता के कल्याण हरे भरे पेड़ पौधे औषधि मानव कल्याण धर्म कल्याण एवं सभी की सुख समृद्धि के लिए तपस्या की जा रही थी। जिसका कल समापन हुआ वहीं समापन अवसर पर सोमेश्वर महादेव मंदिर काली तलाई से धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गईं जो पैदल भृमण करते हुए देवधाम सुमराखेड़ा पहुंची यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया।