बड़वानी। नर्मदा नदी का बैकवाटर जो पिछले 10 दिनों से कम हो रहा था अब फिर से बढ़ने लगा है। राजघाट में नर्मदा का बैकवाटर 131.20 मीटर दर्ज किया गया है सरदार सरोवर बांध के गेट बंद किए जाने से यह स्थिति बनी है बांध में वर्तमान में 131.11 मीटर पानी भरा है, जबकि इसकी क्षमता 138.68 मीटर है। बांध के बिजली गृह से 50,761 क्यूसेक पानी समुद्र में छोड़ा जा रहा है इंदिरासागर बांध 262.13 मीटर की क्षमता के मुकाबले 260.13 मीटर तक भरा है। बांध से आधे मीटर ऊंचाई के एक गेट और 8 टर्बाइन से कुल 1,963 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है ओंकारेश्वर बांध भी अपनी पूरी क्षमता 196.60 मीटर के करीब 196.31 मीटर तक भरा है। यहां से आधे मीटर ऊंचाई के एक गेट से 124 क्यूसेक और बिजली गृह के 8 टर्बाइन से 1,896 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है शुरुआत में बैकवाटर 133.50 मीटर पर था माह की शुरुआत में अत्यधिक वर्षा के कारण बांधों के लबालब होने पर गेट खोले गए थे इससे राजघाट में बैकवाटर 133.50 मीटर तक पहुंच गया था तटीय क्षेत्र के जलमग्न होने के कारण सरदार सरोवर बांध के 10 गेट खोले गए थे, जिससे बैकवाटर में 3 मीटर से अधिक की कमी आई थी अब क्षेत्र में हो रही वर्षा और क्षेत्रीय नदियों का पानी नर्मदा में मिलने से बैकवाटर फिर से बढ़ रहा है।