देवास। मंगलवार दोपहर जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं विद्यालयों में कार्यरत रसोईया बहनें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं और मांगें रखीं।
महिलाओं ने बताया कि उन्हें समय पर वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है, जिसके कारण परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई आ रही है। उन्होंने मांग की कि कार्यरत रसोईया बहनों को समय पर मानदेय दिया जाए और पूरे 12 माह का वेतन नियमित रूप से प्रदान किया जाए। साथ ही उपस्थिति के आधार पर किसी भी महिला को पद से हटाने की प्रक्रिया बंद करने की भी मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने कहा कि उनकी मांगें वर्षों से लंबित हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने कहा की स्वयं सहायता समूह की बहने ओर रसोइयां बहनों ने आकर अपनी समस्या बताई है, जल्द ही जांच कर सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।