नीमच। म0प्र0 शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी भारतीय ज्ञान परंपरा अंतर्गत वार्षिक गतिविधि कैलेण्डर अनुसार श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें ‘‘वसुधैव कुटुंबकम्’’ की अवधारणा पर विशेष व्याख्यान, संगीत एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सर्वप्रथम ‘‘वसुधैव कुटुंबकम्’’ की अवधारणा पर आयोजित विशेष व्याख्यान में प्राचार्य डॉ प्रतिभा कालानी ने व्यवहारिक व दार्शनिक महत्व के साथ वसुधैव कुटुंबकम् अवधारणा पर अपने विचार व्यक्त किये, वहीं व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रो. हीर सिंह राजपूत ने वसुधैव कुटुंबकम् को वैश्विक, राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में अपने विचार रखे व आज के युग में वसुधैव कुटुंबकम की प्रासंगिकता भी छात्राओं को समझाई। तत्पश्चात संगीत विभाग की छात्राओं कु0 खुशी मेहरा, कु0 विस्मिता जैन, श्रीमती राधिका काबरा ने भारतीय संस्कृति पर आधारित गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिसका संयोजन संगीत विभाग के प्रो. संजय बिजोलिया, डॉ. अमृता सोनी ने किया। साथ ही चित्रकला विभाग ने ‘‘विश्व शांति एवं सौहार्द’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका संयोजन डॉ. राजेश डोडिया एवं सुश्री तनवी सक्सेना ने किया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कु0 मीनाक्षी यादव, एम.ए. प्रथम सेमेस्टर(चित्रकला), द्वितीय- कु0 लतिका सोनी, बी.ए. प्रथम वर्ष, व तृतीय- कु0 अजलीना मन्सुरी, बी.ए. प्रथम वर्ष रही। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायकों के रूप में डॉ0 बीना चौधरी, डॉ0 पी.सी. रांका, डॉ0 रश्मि हरित ने अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रतिभा कालानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संयोजन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रामकुमार पेंसिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अभिव्यक्ति डॉ. रश्मि वर्मा द्वारा किया गया। छात्राओं की प्रशंसनीय सहभागिता एवं उपस्थिति के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।