नीमच। शिक्षा के क्षेत्र में नीमच जिले और राज्य का नाम गोरांवित करने वाले शिक्षक धीरज मंडोरिया को टीचर ऑफ द ईयर 2025 अवार्ड से जयपुर राजस्थान में सम्मानित किया गया। जिसमें देशभर से अलग-अलग राज्यों से 100 शिक्षकों के नाम चयनित किए गए जिसमें नीमच जिले के धीरज मंडोरिया सरवानिया महाराज का नाम चयनित हुआ जहां उन्हें टीचर ऑफ़ द वर्ष अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया मंगलवार को नीमच पहुंचते ही मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप नीमच द्वारा न्यायालय परिसर नीमच में शाम 6ः00 एडवोकेट खजानसिंह पवार के कार्यालय पर मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा उन्हें इस वर्ष 2025 का बेस्ट अवार्ड मिलने पर फूलमालाए पहनाकर और मिठाई वितरण कर भव्य स्वागत किया.. प्राप्त जानकारी अनुसार धीरज मंडोरिया एक ग्रामीण क्षेत्र सरवानिया महाराज से आते हैं और पिछले 13 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान नीमच एवं सरवानिया महाराज दोनों शिक्षण संस्थान में दे रहे हैं और इस अवार्ड में अहम योगदान कोरोना काल का समय रहा है जहां आपके द्वारा जिले के कई अनाथ व असहाय बच्चों को निशुल्क कोचिंग शिक्षा प्रदान की और आज भी शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सपनों को साकार करने में मदद करते हैं।
मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप नीमच द्वारा टीचर ऑफ़ द ईयर 2025 अवार्ड से सम्मानित धीरज मंडोरिया को नीमच जिले का नाम रोशन करने पर एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की।