भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित सत्रारंभ समारोह अभ्युदय-2025 में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने विश्वविद्यालय में चलाए गए पौधरोपण अभियान के अंतर्गत 1111वें पौधे के रूप में कृष्णवट का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अभ्युदय-2025 का शुभारंभ कर पं. माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस दौरान प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास और कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि हमारे प्रत्येक पर्व हमें कोई न कोई संदेश देते हैं। दशहरा का पर्व पुरुषार्थ का संदेश देता है और यह बात माखन दादा से जुड़ती है। उन्होंने पत्रकार रहते हुए देश और समाज के हित के लिए आंदोलन का भी रास्ता अपनाया।