BIG NEWS : मंदसौर में आबकारी विभाग की दो बड़ी कार्रवाई, टेम्पो व बाइक से जब्त की शराब, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, दूसरा हुआ फरार, पढ़े रवि पोरवाल की खबर

August 12, 2025, 12:50 pm




मंदसौर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के पास से दो अलग-अलग वाहनों से कुल 30 पाव देशी व विदेशी शराब जब्त की है। पहली कार्रवाई में विभाग ने लोडिंग टेम्पो (क्रमांक एमपी 14 एलसी 0617) से 16 पाव शराब बरामद की। इसमें देशी मदिरा प्लेन के 7 पाव, देशी मसाला के 7 पाव और एमडी व्हिस्की के 2 पाव शामिल हैं। इस मामले में आरोपी मौके से फरार हो गया। दूसरी कार्रवाई में विभाग ने समीर पिता मुबारीक तेलमा को गिरफ्तार किया। उसके पास से पल्सर बाइक (क्रमांक एमपी 14 एनई 9396) से 14 पाव शराब बरामद हुई, जिसमें देशी प्लेन शराब के 11 पाव और एमडी व्हिस्की के 3 पाव शामिल हैं। आबकारी उप निरीक्षक कर्मेन्द्र सांवले ने बताया कि दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जब्त शराब और वाहनों की कुल कीमत लगभग 2.33 लाख रुपये आंकी गई है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP