नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि संतोष, राजेश एवं लक्ष्मी प्रेमाणि के पिता मुरलीधर प्रेमाणि का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान आंबेडकर मार्ग, 10 विकास नगर से 27 नवंबर रविवार शाम 4 बजे निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- संतोष प्रेमाणि, राजेश प्रेमाणि।
फर्म- जय झूलेलाल टेक्सटाइल, भाग्यश्री टेक्सटाइल नीमच