नीमच। हमारे एवं दिनेश मुनि महाराज साहब के भाई साहब एवं अमित वया के पूज्य पिताजी, रोहित वया एवं शुभम वया के ताउजी, अस्तित्व, आद्या वया के दादाजी पारसमल वया का स्वर्गवास हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 27 नवंबर को दोपहर 2 बजे निज निवास स्कीम नंबर 24 टीआईटी कॉलोनी नीमच से निकाली जावेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- दिलीप वया, अरविंद वया
फर्म- वया कम्प्यूटर्स, नीमच