नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि स्वर्गीय मदनलाल आंचलिया कनेरा वाले के सुपुत्र अनिल कुमार आंचलिया का स्वर्गवास आज दिनांक 27/11/2022 को सुबह 11.40 बजे हो गया है। उनका दाह संस्कार आज शाम 4.30 बजे कनेरा में किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पाटनर ने दी।
शोकाकुल-
बाबू भाई, विमल, संजय, दिलीप, विक्की, पप्पू, मनीष, पवन, पंकज आंचलिया परिवार कनेरा।