नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे छोटे भाई राजेश जायसवाल (पप्पू) की धर्मपत्नी एवं अमित, सुमित, रजत, प्रशांत की चाचीजी, अंकित अमन की माताजी, मनन की छोटी दादीजी पिंकी जायसवाल का स्वर्गवास आज दिनांक 28 नवंबर प्रातः 4 बजे हो गया है। जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 28 नवंबर 2022 सोमवार को सांय 4 बजे निज निवास स्थान चूड़ी गली से प्रारम्भ होकर जायसवाल समाज मुक्तिधाम नीमच पर अंतिम संस्कार होगा। उक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
सुरेश कुमार, नरेश कुमार, राजेश (पप्पू ) जायसवाल परिवार चूड़ी गली नीमच।