मंदसौर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं ज़ी न्यूज़ संवाददाता मनीष पुरोहित की माताजी स्वर्गीय लाल सिंह पुरोहित की धर्मपत्नी तथा पंकज पुरोहित की माताजी एवं वेदांक की दादीजी विष्णु कुंवर का देवलोक गमन हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 28 नवंबर सोमवार को दोपहर को 2 बजे स्थान संत कंवर राम धर्मशाला मंदसौर पर रखा गया है।
शोकाकुल परिवार-
पंकज पुरोहित, मनीष पुरोहित (जी न्यूज़ संवाददाता) मंदसौर।