जीरन। करणी सेना के अंशु बन्ना चन्द्रावत ने बताया कि करणी सेना जीरन टीम जीवन सिंह शेरपुर ने 8 जनवरी भोपाल महा जन-आंदोलन के सफल आयोजन को लेकर जीरन से हर्कियाखाल बालाजी मंदिर तक पदयात्रा की। हर्कियाखाल बालाजी के श्री चरणों में अर्पित की 21 सुत्रीय मांगांे की फ्रेम सैकड़ों करणी सैनिक पदयात्रा में शामिल हुए। यात्रा का स्वागत कोटड़ी ईस्तमुरार मार्ग पर किया गया। अंत में करणी सेना के गिरीराज सिंह रूपपुरा व दशरथ सिंह उगरान ने बताया कि जीरन तहसील से हजारों करणी सैनिक व 36 कौम के समाजजन भोपाल में होने जा रहे 8 जनवरी महा जन आंदोलन में शामिल होंगे।