नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे भाईसाहब एवं कैलाश, सुनील के पूज्य पिताजी व सुशील, संजय, महेश, मनीष, राजेश, मितुल के ताऊजी एवं नेहा, कुणाल, साक्षी, मीत के दादाजी सोहनलाल धानुका (सुपुत्र स्व रामेश्वरलाल धानुका) का देहावसान आज प्रात: हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार, दिनांक 30 नवम्बर 2022 को दोपहर 1 बजे हमारे निवास स्थान धानुका भवन, स्कीम नं 36 नीमच से मुक्तिधाम नीमच के लिये शववाहन द्वारा निकलेगी। उक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
मोतीलाल धानुका
प्रतिष्ठान
धानुका सोया प्रा.लि. नीमच (म प्र)