BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     शाजापुर के मंडोदा गांव में युवती के लापता.. <<     BIG NEWS : बुनियादी शिक्षा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन.. <<     KHABAR :ग्राम गोरड़िया में नाक, कान, गला, मुख, सिर की.. <<     KHABAR : जांगडा पोरवाल समाज द्वारा राधा कृष्ण.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     GOLD & SILVER RATE : यहां क्लिक करेगें तो जानेंगे प्रदेश.. <<     HOROSCOPE TODAY : मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को हो.. <<     KHABAR : जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : आठ साल पुराने चाकूबाजी के मामले में नीमच.. <<     KHABAR : चिराग तले अंधेरा, नीमच के शासकीय भवनों में.. <<     KHABAR : नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में होगी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत नीमच.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले की जीरन थाना पुलिस और अवैध मादक.. <<     KHABAR : मालाहेड़ा में निःशुल्‍क आयुर्वेद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : किसान नेता राकेश टिकैत उज्जैन पहुंचे, 30.. <<     KHABAR : एफएसएसएआई पोर्टल पर मिली शिकायत पर.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 30, 2022, 12:23 pm
KHABAR : धनेरिया कला में सजा बाबा खाटू श्याम का भव्य अलौकिक दरबार, प्रसिद्ध भजन गायकों ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति, देर रात तक चला कार्यक्रम, पढ़े रतन पंडित की खबर   

Share On:-

नीमच/धनेरिया कला। खाटू श्याम मित्र मंडल धनेरिया कला के श्याम प्रेमी सदस्य यशोदा प्रकाश अहीर के नवीन ग्रह प्रवेश के उपलक्ष में श्री शंकर मार्ट के सामने धनेरिया कला में हारे के सहारे बाबा लखदातार खाटू श्याम भजन संध्या का बीती रात्रि को भव्य कीर्तन रखा गया। जिसमें खाटू श्याम बाबा का अलौकिक दिव्य मनमोहक दरबार सजाया गया। भजन संध्या के दौरान ख्याति प्राप्त मशहूर भजन प्रवाहिका सोनल शर्मा राणापुर झाबुआ एवं भजन गायक कमलेश सेन नीमच भजन गायक हर्षवर्धन शर्मा मंदसौर ने देर रात्रि तक सुमधुर भजन सुनाकर बाबा को रिझाया। 

कीर्तन का आगाज गणपति वंदना से हुआ। जिसमें मंदसौर से पधारे भजन गायक हर्षवर्धन शर्मा के द्वारा गणपति वंदना की गई। उसके बाद बालाजी महाराज का भजन, मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा..... बाबा से दिल क्यों लगाया है यह मैं जानू या वो जाने..... जब बिन बोले मिलता तो मांग कर क्या बोले...... एवं गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का में लाडला खाटू वाले का, जैसे एक से बढ़कर एक कई मनमोहक भजनों की शानदार प्रस्तुतिया दी। 

मशहूर भजन गायिका सोनल शर्मा राणापुर (झाबुआ) के द्वारा भाव भरे भजनों की प्रस्तुति दी गई। सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है किस्मत वालों के घर सांवरा आता है... गले से लगा लो ना... परिवार मेरा तेरे हवाले.... गली-गली ऐलान होना चाहिए हर मंदिर में श्याम होना चाहिए..... बेटियों के ऊपर शानदार भजन मैं गुड़िया तेरे आंगन की..... जब गाया उस समय कई श्याम प्रेमियों एवं गांव की बहू बेटियों की आंखों से आंसू आ गए, पाछा जाता सांवरा मारो जी घबरावे रे .... ऐसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।  

भजन गायक कमलेश सेन नीमच के द्वारा भजन सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है.... सांवरिया सेठ दे दे मंडफिया का मालिक दे दे.... काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है.... कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है.... झुक गए बड़े बड़े सरदार तेरी मोर छड़ी के आगे..... ऐसे कई एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। देर रात्रि तक चली भजन संध्या मे शानदार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों के बीच महिला पुरुष भक्तों ने बाबा के दरबार में नाच कर हाजिरी लगाई । साथ ही गरबा गीतों की शानदार प्रस्तुति पर श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तो ने गरबा रास भी किया। 

इस अवसर पर भक्तों के दर्शनार्थ बाबा खाटू श्याम का भव्य अलौकिक दरबार धनेरिया कला अखंड ज्योत के साथ सजाया गया। साउंड सेवा में वैष्णव साउंड पिपलिया मंडी से पधारे भजन संध्या का लाइव प्रसारण पाटीदार स्टूडियो दारू एवं एमके इवेंट म्यूजिकल ग्रुप नीमच की भी कीर्तन में बहुत तारीफ हुई। कीर्तन में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा भी की गई जिसमें देर रात्रि तक सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन किए। ज्योत में आहुति देकर बाबा का रक्षा सूत्र बंधवाया एवं आशीर्वाद लिया। खाटू श्याम मित्र मंडल अहिर परिवार द्वारा सुमधुर भजनो की प्रस्तुतियो के बीच लगातार गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा एवं खुशबूदार इत्र की वर्षा सभी श्याम प्रेमियों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में महाआरती के साथ महा प्रसादी का भी भव्य आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर भजन गायक के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति पर खाटू श्याम मित्र मंडल धनेरिया कला के सदस्य यशोदा प्रकाश अहीर के सभी सदस्यों के द्वारा पधारे हुए भजन गायक श्याम प्रेमी एवं कलाकारों का माला एवं श्याम बाबा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार कर अभिनंदन किया। 
श्याम मित्र मंडल रेवली देवली के श्याम प्रेमी रामेश्वर नागदा एवं राकेश नागदा के द्वारा भी सभी भजन गायक एवं कलाकारों का स्वागत किया गया। श्याम मित्र मंडल पिपलिया बिशनिया (मल्हारगढ़) के वरिष्ठ श्याम प्रेमी मदनलाल विश्वकर्मा के द्वारा भी सभी भजन गायक एवं कलाकारों का श्याम नाम का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। नीमच शहर के अलावा आसपास के गांव से भी श्याम प्रेमी बाबा श्याम के कीर्तन का श्रवण करने के लिए पधारे एवं ज्योत दर्शन किए। 
समस्त कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा धनेरिया कला के द्वारा किया गया साथ ही आभार यदुवंश अहीर परिवार धनेरिया कला के द्वारा किया गया।  

 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE