नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे भाई साहब एवं कैलाश, सुनील के पूज्य पिताजी व सुशील, संजय, महेश, मनीष, राजेश, मितुल के ताऊजी एवं नेहा, कुणाल, साक्षी, मीत के दादाजी सोहनलाल धानुका (सुपुत्र स्व रामेश्वरलाल धानुका) का देहावसान 30 नवंबर को गया था। जिनका उठावना आज गुरूवार दिनांक 1 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे वात्सल्य भवन गांधी वाटिका में रखा गया था। जहां उपस्थितों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
नोट- बैठक दिनांक 1 से 3 दिसंबर 2022 तक शाम 5 से 7 बजे तक निज निवास धानुका भवन स्कीम नं. 36 पर रखी गई है।
शोकाकुल-
मोतीलाल धानुका
प्रतिष्ठान
धानुका सोया प्रा.लि. नीमच (म प्र)