मनासा। मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के निर्देशानुसार पाटीदार समाज संगठन, सरदार पटेल युवा संगठन, महिला संगठन की तहसील मनासा की कार्यकारिणी का गठन/निर्वाचन दिनांक 04 दिसम्बर 22 को समय प्रातः 11 बजे स्थान पशु चिकित्सालय मनासा पर रखा गया है।
जिसमें मनासा तहसील के पाटीदार समाज के सभी ग्राम इकाइयों के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण, निर्वाचन अधिकारीगण, समाजसेवी, युवा साथी एवं महिलाएं उपस्थित रहकर तहसील कार्यकारिणी का गठन कर सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकारी मनासा तहसील निर्वाचन अधिकारी तुलसीराम पाटीदार एडवोकेट ने दी।